Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाजे-बाजे के साथ निकली श्री रामकथा महायज्ञ की भव्य कलश शोभायात्रा


 


रतसर (बलिया):स्थानीय कस्बा स्थित बीका भगत के पोखरा से बुद्धवार को नौ दिवसीय श्री रामकथा महायज्ञ के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 251 कन्याओं ने कलश पूजन करके यात्रा में शामिल होकर कन्या जी के पोखरे से जल भरा। हाथी,घोड़े एवं गाजे-बाजे के साथ श्री राम जयघोष से निकली कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरु होकर गांधी आश्रम,साई के तकिया, पकड़ी तर होते हुए कन्या जी के पोखरे से जल भरा गया उसके बाद पंचायत भवन, सदर बाजार भ्रमण करके वापस यज्ञ स्थल पहुंची। अयोध्या से पधारे आचार्य संतोष कृष्णम जी महाराज ने मंत्रोच्चारण से कलश पूजन करवाकर यज्ञ मण्डप में स्थापित कराया। जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इसके पूर्व कलश यात्रा का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी कुंज प्रताप सिंह " निप्पू " ने कहा कि भक्ति भाव से आपसी भाईचारा मजबूत होता है ऐसे आयोजन से मन को शांति मिलती है। आयोजनकर्ता श्री संकल्प जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ के दौरान संत सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक श्री भार्गव मुनीश जी महाराज प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रामकथा का रसपान कराऐगें। नौ दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन 24 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया गया है । पूर्णाहुति एवं भव्य भण्डारे का आयोजन 2 अप्रैल को किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान पियुष प्रताप सिंह, नन्दू सिंह, पवन सिंह, अरविन्द शर्मा, गोलू शर्मा, पंकज यादव, मनू यादव, विकास सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments