Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

46 वर्ष से अवैध जमीन पर कब्जा जमाए दबंगों पर चला बुलडोजर





दुबहर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार अंतर्गत बैजनाथ छपरा में बरसों से लगभग एक एकड़ 98 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए कुछ परिवारों को पुलिस ने न्यायिक आदेश पर बुलडोजर लगाकर बुधवार के दिन खाली कराया ।  ज्ञात हो कि बैजनाथ छपरा निवासी बलदेव चौबे की एक एकड़ 98 डिसमिल जमीन पर पिछले छह दशक पहले फुलवारी लगाने के नाम पर छितेश्वर तूरहा के पिताजी यहां आए थे । लेकिन कुछ वर्षों बाद उस जमीन पर कब्जा जमाने लगे । जिसको लेकर 1992 में दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में छितेस्वर तुरहा के एक भाई की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी । अपनी जमीन खाली कराने को लेकर बलदेव चौबे न्यायालय में 1974 में मुकदमा दायर किया ।  यह मुकदमा लंबे अंतराल के बाद 2011 में बलदेव चौबे के पक्ष में न्यायालय ने फैसला दिया ।  जमीन को खाली कराने का एवम दखल दहानि के इस वर्ष के आदेश पर बलदेव चौबे ने स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई ।जिसपर  दुबहर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से पीएसी व अन्य थाने की पुलिस की मदद से उक्त जमीन पर बुलडोजर के साथ अवैध कब्जे को हटाने में पूरे दिन लगे रहे । समाचार लिखे जाने तक छितेश्वर तुरहा एवं उनके भाइयों का मकान वहां से हटा दिया गया । मोके पर भारी पुलिसबल एवम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा ।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments