Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विश्व टीबी दिवस पर हुए विविध आयोजन


 

- जिला अस्पताल में ड्रग रजिस्टेंट टीबी सेंटर का हुआ उद्घाटन एवं निकाली गयी जागरूकता रैली

- टीबी रोगियों को लिया गया गोद एवं बाँटी गयी पोषण पोटली

बलिया, 24 मार्च 2022

विश्व टीबी दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिवाकर सिंह एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आनन्द कुमार ने जिला अस्पताल में ड्रग रेजिस्टेंट टीबी सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान जागरूकता रैली निकाली गई। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टीबी के मरीज़ों को गोद लिया गया एवं पोषण पोटली भी वितरित की गई। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 148 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया और 10 टीबी के मरीजों में हाइजीन कीट और पोषण पोटली का वितरण मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में किया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० आनन्द कुमार ने कहा कि भारत सरकार के आह्वान पर उत्तर प्रदेश का यह संकल्प है कि वर्ष 2025 तक प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त किया जाए। इसके लिए जरूरी है कि क्षय रोगियों को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज की जाए। उन्हें चिकित्सा की अवधि में उत्तम पोषण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वह पूर्ण रूप से उपचारित हो सकें। लोगों को समझाया जाए कि सही समय पर पहचान और संपूर्ण इलाज से टीबी ठीक हो जाता है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टीबी रोगियों को गोद लिया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि 2022 में  अभी तक 1003 टीबी के नए मरीज खोजे गए हैं। इन टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 10 क्षय रोगी तथा क्षय रोगियों को गोद लेने वाले 10 लोगों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया की गोद लिए गए क्षय रोगियों की स्वास्थ्य संबंधी मानीटरिंग जैसे-वजन, पोषण, स्ट्रेंटिंग, नियमित उपचार और जांच, डीबीटी भुगतान आदि की कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके स्वर्णकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ आरबी यादव, टीबी विभाग के सभी कर्मचारी रेड क्रास सोसायटी से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय , जितेन्द्र सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, विजय कुमार शर्मा, डॉ पंकज ओझा, विनय कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह उपस्थित रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments