Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त


 



बलिया। यूपी के बलिया जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे दो सहायक अध्याकों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही दोनों बर्खाख्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। बीएसए की इस कार्रवाई से  विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है। 


बेसिक शिक्षा विभाग के मानव सम्पदा उत्तर प्रदेश पोर्टल पर फीड नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि समान वाले शिक्षकों के बारे में एनआईसी से समन्वय स्थापित कर एसटीएफ मुख्यालय की टीम द्वारा अनुश्रवण करने के उपरान्त संदिग्ध शिक्षकों की जांच की गई। बीएसए ने भी अपने स्तर से जांच कराई। जांच में शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्रावि वाराडीह पर तैनात सहायक अध्यापक ओम प्रकाश यादव पुत्र बांकेलाल यादव तथा शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्रावि शहीद पर तैनात सहायक अध्यापक बालकृष्ण यादव पुत्र हरिकेश यादव का शैक्षिक दस्तावेज फर्जी पाया गया। ये दोनों दूसरे के नाम पर सहायक अध्यापक बने थे, जिसका राज मानव सम्पदा पोर्टल से खुल गया। इसके बाद बीएसए ने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया, लेकिन इन्होंने कोई जबाब नहीं दिया। फिर अंतिम नोटिस के बाद इनकी सेवा समाप्त कर मुकदमा का आदेश दिया गया है।


रिपोर्ट - टी ०एन ०पांडेय

No comments