Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजादी के वर्षों बाद भी देश-प्रदेश के सभी पार्टियों ने हमारे समाज को ठगने का काम किया : रामअवध शर्मा


 


रतसर (बलिया):आजादी के 75 वर्षो बाद  देश-प्रदेश में जितनी भी पार्टियां आई सभी ने हमारे समाज के लोगों को वोट लेकर ठगने का काम किया l इन सभी पार्टियों को सबक सिखाने और अपने अधिकार के लिए लामबन्द होने की जरूरत है।उक्त बातें छात्र नेता रामअवध शर्मा ने बुधवार को स्थानीय कस्बे के एक मैरेज हाल में बाबा विश्वकर्मा सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित  होली मिलन समारोह के अवसर पर विश्वकर्मा समाज को सम्बोधित करते हुए कही। इसी क्रम में अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव लल्लन शर्मा ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है।  सपा नेता सतेंद्र शर्मा ने बताया कि समाज की एकता को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को गांव-गांव एवं घर -घर जाकर समाज के लोगों से मिलना पड़ेगा। आज से ही सभी लोग एकजूट होकर इस मिशन में जूट जाएं।  भाजपा नेता मार्कण्डेय शर्मा ने कहा कि समाज जब एक दूसरे से जुड़ेगा तभी जाकर किसी योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान सियाराम शर्मा, सुभासपा नेता हृदयानन्द शर्मा,राजेश शर्मा,मधुसुदन शर्मा , सुग्रीव शर्मा, कन्हैया शर्मा, विनोद शर्मा,पन्नालाल शर्मा,रामनिवास शर्मा, मनोज शर्मा ,सत्य प्रकाश शर्मा,बालदेव शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व भगवान विश्वकर्मा के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments