Breaking News

Akhand Bharat

बकाया पैसा मांगने पर दुकानदार से मार पीट

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में शनिवार की सुबह किराना दुकानदार 40 वर्षीय विनय तिवारी को गांव के ही तीन लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।  घायल तिवारी ने स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे दुकान से गांव के ही संतोष समान उधार ले गया था । शुक्रवार की देर सायं पैसा मांगने पर गाली - गलौज किए। लेकिन कुछ लोगो ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया। इसी बात को लेकर शनिवार की सुबह संतोष उनके पिता लक्ष्मण और उनका बेटा आशीष लाठी डंडा लेकर दुकान पर पहुंच गये  तथा हमें मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने उनका मेडिकल मुआयना सीएचसी रेवती पर कराया। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया की तीन आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा कायम कर लिया गया है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है  ।


पुनीत केशरी

No comments