Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

12 दिन बाद भी रेवती में नही शुरू हुआ गेँहू की खरीद का कार्य


 

रेवती (बलिया ): एक अप्रैल से गेँहू की खरीद की सरकारी घोषणा के बावजूद 12 दिन बाद भी रेवती में खरीद की कौन कहे अभी तक क्रय केन्द्र पर बैनर तक नही टंग पाया है । जिसके चलते कुछ किसान केंद्र का चक्कर लगा कर लौट जा रहे है। अभी तक ब्लाक के लगभग 250 किसानों का पंजीकरण हो चुका है। कुछ किसानों का कहना है कि अभी गेहूं की कटिया का कार्य चल रहा है। चौबेछपरा निवासी किसान विरेश तिवारी ने बताया कि सरकार की खरीद मूल्य से दो रूपया कम 1800 रूपये प्रति क्विंटल कि दर से व्यापारी किसान के घर से ही गेँहू की खरीद कर रहे है। इस कारण खरीद केन्द्र का चक्कर लगाने के बजाय लोग गांव में ही पैसे की जरूरत के अनुसार गेँहू बेच दे रहे है। 

इस सम्बन्ध में विपणन निरीक्षक राजीव चौरसिया ने बताया कि खरीद के बाद गेँहू रखने के लिए  गोदाम की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है। अभी प्लास्टिक का बोरा भी नही आ पाया है । 15 अप्रैल के बाद से रेवती में भी खरीद का कार्य शुरू हो जायेगा।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments