Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बहू की समझदारी,सास की जिम्मेदारी से घर में आएगी खुशहाली





रतसर (बलिया):स्थानीय सीएचसी के उपकेन्द्र फेफना पर मंगलवार को सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले दम्पतियों एवं आशा कार्यकर्ता को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने कहा कि छोटा परिवार से ही हम सभी सुखी और सम्पन्न रह सकते है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम में हम सबको बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे हमारा परिवार सुखी रहे। सम्मेलन के माध्यम से शादी के दो साल बाद बच्चे को जन्म देने वाली रीमा देवी,शालिनी एवं निर्मला को आदर्श दम्पति के रूप में पुरस्कृत किया गया। वहीं नसबन्दी कराने वाले रीमा- श्यामदेव एवं जयप्रभा-ओमप्रकाश को चैम्पियन दम्पति के रूप में सम्मानित किया गया।  ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक आशुतोष सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में रुचि दिखानी चाहिए, जिससे बच्चा और जच्चा के साथ पूरा परिवार स्वस्थ्य रहे। इसके पूर्व वहां पर आए दम्पतियों ने  गुब्बारा उड़ान प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इस दौरान सीएचओ सरोजनी वर्मा, बीसीपीएम अनिल कुमार, बैम मनीष मेहरोत्रा, एएनएम प्रीति गुप्ता, आशा संगिनी मीरा देवी के साथ ही क्षेत्र के समस्त आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments