Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डा० आंबेडकर जयन्ती विशेष : एक अपराजेय नायक, जिसने न्याय के लिए किया संघर्ष


 



रतसर( बलिया ):क्षेत्र के जनऊपुर गांव में बाबा साहेब डा० भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयन्ती पर प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।सामाजिक न्याय विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के संयोजक जेई करीमन राम ने कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रुप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनो थी। छात्रनेता दीपक कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत कर वंचित तबके के बदलाव और हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहेब डा० भीमराव राव आंबेडकर का सामाजिक परिवर्तन में अमूल्य योगदान रहा। जयंती पर उनके सामाजिक बदलाव के सपने को पूरा करने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार, दीनदयाल राम,सोनू कुमार, राजकुमार "राजू", मुकेश कुमार,धीरेन्द्र राम, राजेश कुमार,शेषनाथ, चितरंजन,अखिलेश, सोनम,अशोक,बिट्टू, मोहन,दिनेश,विजय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments