Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती ब्लाक में 162 में 160 ने किया मतदान



 

रेवती(बलिया ): पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी में एमएलसी चुनाव का मतदान रेवती ब्लाक पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ। टोटल 162 वोटो में सायं 4 बजे तक 160 वोट ही पोल हो पाया।

नगर पंचायत रेवती की चेयरमैन जयश्री पाण्डेय व गोपालनगर की बीडीसी सदस्य रोशनी पत्नी अमित वोट देने नही पहुंची।निर्धारित समय तक इंतजार करने के बाद मतपेटिका को सील कर दिया गया। इस चुनाव के लिए इस ब्लाक में 3 जिला पंचायत सदस्य,51 प्रधान,77 बीडीसी और नगर पंचायत रेवती के चेयरमैन तथा 15 सभासद व नगर पंचायत सहतवार के चेयरमैन व 14 सभासद कुल 162 लोग वोटर थे। निर्धारित समय से मतदान शुरु होने के बाद सुबह 10 बजे तक मात्र 25 मतदाता वोट दे पाए थे। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे वैसे मतदान का क्रम बढ़ता रहा। शाम 4 बजे तक 160 वोटो की पोलिंग होने के उपरांत अंतिम समय तक मतदान कर्मियो ने शेष दो वोटो का इंतजार किया। मतदान को शान्तिपूर्ण संपन्न कराने में एसडीएम राहुल कुमार,मनरेगा के अधिकारी

दिग्विजय कुमार पाण्डेय,बीडीओ अतुल कुमार,एडीओ पंचायत विनोद पाण्डेय आदि मुस्तैद रहे।जबकि मतदान परिसर के अन्दर और बाहर एसएचओ रामायण सिंह के नेतृत्व में रेवती पुलिस सक्रिय रही ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments