पूर्णाहुति और भण्डारे के साथ समाप्त हुआ श्रीराम कथा महायज्ञ, परिक्रमा करने पहुंचे श्रद्धालु
रतसर (बलिया):स्थानीय नगर पंचायत के बीका भगत के पोखरा स्थित शिव मन्दिर के परिसर में नौ दिनों से चल रहे श्रीराम कथा महायज्ञ का शनिवार को पूर्णाहुति और भव्य भण्डारे के साथ समापन हुआ। यज्ञ में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। विश्व कल्याण को लेकर आयोजित यज्ञ में रोज सुबह आहुतियां और दिन भर श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। स्थानीय नगर पंचायत के प्रखर समाजसेवी कुंज प्रताप सिंह " निप्पू " और कस्बा वासियों के सहयोग से नौ कुंडीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था। अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास मुनीश जी, संकल्प दास एवं संतोष कृष्णन जी के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम चला। नौ दिवसीय श्रीराम कथा की शुरुआत 24 मार्च को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई थी। आखिरी दिन सुबह पीठ पूजन,अग्नि पूजन और ग्रहों का पूजन किया गया। इसके बाद श्री सीता-राम की महाआरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात 3 बजे से भण्डारा शुरू हुआ। यज्ञ दर्शन, परिक्रमा और प्रसाद लेने के लिए क्षेत्र भर के श्रद्धालु हजारों की संख्या में पहुंचे। इसके पूर्व शुक्रवार की देर शाम व्यास पीठ से मुनीश जी ने पत्रकार पीयुष प्रताप सिंह,अशोक पाण्डेय,ओम प्रकाश शर्मा चौकी प्रभारी गिरिराज सिंह,डा०जे.पी. तिवारी, प्रवक्ता शमशेर बहादुर सिंह, व्यवसायी संजय गुप्ता,गुड्डु बरनवाल आदि को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्रम,शाल, डायरी एवं कलम देकर मंच से सम्मानित किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments