Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्रों से पुलिस ने छीना पुतला पत्रकारों की रिहाई के लिए गांधी आश्रम चौराहा पर करने जा रहे थे दहन



 


रतसर (बलिया):कुंवर सिंह महाविद्यालय बलिया के छात्र नेता आशीष मिश्रा के नेतृत्व में आज छात्रों ने आज बृहस्पतिवार की देर शाम पांच बजे बलिया के तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर रतसर गांधी आश्रम चौराहे पर निर्दोष पत्रकार बंधुओं को रिहा करने के लिए बलिया जिलाधिकारी और एसपी का पुतला फूंकते वक्त चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और छात्रों से पुतला छिनना शुरू कर दिया। पुलिस और छात्रों के बीच काफी देर तक छीना-झपटी हुई । छात्र नेताओं ने कहा कि जनपद बलिया में इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी पेपर लीक के मामले में तीन पत्रकारों अजीत ओझा,दिग्विजय सिंह एवं मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन ने दुर्भावनावश इनके विरुद्ध कार्यवायी की है। कथित लीक पेपर को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करके इन पत्रकारों ने अपने पत्रकारिता धर्म का पालन किया है। अभी तक स्थानीय पुलिस पेपर लीक कराने के संदर्भ में इनकी भूमिका को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट करने में असफल रही है। ऐसे में छात्र नेताओं आगे और भी जबरदस्त आंदोलन करने को तैयार हैं।माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से मांग है कि इस प्रकरण की स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच सुनिश्चित कराएं ताकि दोषी बचने न पाए और कोई निर्दोष फंसने न पाए का अक्षरसः पालन हो सके, तथा पत्रकारिता पेशे से जुड़े साथियों के सम्मान और अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके । इस अवसर पर छात्र नेता अशोक बाबू यादव, छात्र नेता संतोष यादव सन्नी, रामप्रताप सिंह राजाबाबू,निरज यादव, राजेश, गोलू, सुनील, आदि छात्र नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments