Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्र के धरोहर है बाबा साहेब:-नितेश पाठक



 


दुबहर :-शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा दलित बस्ती में गुरुवार की देर शाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती केक काटकर धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।  बच्चों ने बाबा साहब की जीवनी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। 

इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव नितेश पाठक ने कहा कि बाबा साहब राष्ट्र के  धरोहर है।  कहा कि बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थें, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती. उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है. बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़ें वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है. बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है। 

संजय राम ने भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से अलगू राम ,गोपाल राम, मन्नू राम ,उमेश राम ,विनोद पासवान, करण पासवान, कमलेश राम, साहब जान शाह ,घूरा गोंड ,शिव शंकर यादव सियार आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments