Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में रतसर नगर पंचायत के पत्रकारों ने निकाला कंडल मार्च



 

रतसर बलिया।। बलिया के तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर  इस प्रकरण को लेकर पत्रकारों का एक  मंडल देर शाम 6 बजे पकड़ी तर बाज़ार से गाँधी आश्रम तक केंडिल मार्च निकाला 50 से अधिक संख्या मे पत्रकार पंकज पांडेय,अशोक पांडेय,ओम प्रकाश शर्मा,सुनील शर्मा,दया शंकर गुप्ता,रवि श्रीवास्तव,जुनेद अहमद,लोकेश पांडेय,पियूष सिंह,आदि पत्रकारों ने किसान फ़ोर्स नेता अखिलेश सिंह ,अनिल गुप्ता,राम आशीष गौतम,श्री निवास यादव,धनमन पांडेय और बबलू श्रीवास्तव के साथ किया गया।पत्रकारों नेकहा है कि जनपद बलिया में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में तीन पत्रकारों दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा और मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है लेकिन प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन ने दुर्भावनावश इनके विरूद्ध कार्यवाही की है। कथित लीक पेपर को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करके इन पत्रकारों ने अपने पत्रकारीय धर्म का पालन किया है। अभी तक स्थानीय पुलिस पेपर लीक कराने के संदर्भ में इनकी भूमिका को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट करने में असफल रही है।


ऐसे में आपसे अनुरोध है कि इस प्रकरण की स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच सुनिश्चित कराएं ,ताकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश कोई दोषी बचने न पाए और कोई निर्दोष फंसने न पाए का अक्षरशः सुनिश्चत हो सके तथा पत्रकारीय पेशे से जुड़े साथियों के सम्मान और अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments