Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रांसफार्मर लगाने का मुद्दा पहुंचा विधायक दरबार, आश्वासन के बाद लौटे नगरवासी


 




रतसर  (बलिया ):विगत पांच वर्ष पूर्व 25 केवी का ट्रांसफार्मर पूर्व सांसद भरत सिंह ने कस्बावासियों की मांग पर मुहैया कराया था लेकिन राजस्व विभाग और बिजली विभाग के बीच विवाद  को लेकर आज तक नही लगा। इससे आजिज आकर कस्वावासियों ने बुद्बवार को फेफना विधान सभा के सपा विधायक संग्राम सिंह के आवास पहुंचकर ट्रांसफार्मर लगाने की अपनी मांग रखी। विधायक के आश्वासन के बाद वापस लौट आए ।

बताते चले कि स्थानीय कस्बा के पंचायत भवन, डफाली मुहल्ला,अगरधत्त मुहल्ला में लो वोल्टेज से परेशान लोगों के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग पर पांच वर्ष पूर्व भाजपा के सांसद रहे भरत सिंह ने बस्ती के लोगों को 25 केवी का ट्रांसफार्मर मुहैया कराया था। और उसी समय से ट्रांसफार्मर आकर रखा था जिसे राजस्व विभाग एवं बिजली विभाग के चक्कर में आज तक नही लगा। लो वोल्टेज के चलते पंखा चलने की बात तो दूर मोबाइल भी चार्ज करने के लिए बस्ती से दूर जाना पड़ता था। हालांकि कि हर माह समय से उपभोक्ता अपनी बिजली का बिल जमा करते आ रहे है। इस अवसर पर कृष्ण मोहन श्रीवास्तव,अशोक गुप्ता, राकेश वर्मा, विनोद श्रीवास्तव,राजकुमार वर्मा, अमित गुप्ता, लालू गुप्ता,सुखी वर्मा,शिवशंकर वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

 

No comments