Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जय गुरुदेव संगत के तत्वावधान में सत्संग का हुआ आयोजन



गड़वार(बलिया):जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा से संबद्ध जय गुरुदेव संगत बलिया के तत्वावधान में क्षेत्र के बगही गांव स्थित जय गुरुदेव आश्रम में सत्संग समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया।समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संस्था के महामंत्री बाबू राम यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मानव समाज को पतन से बचाना संत महात्माओं का काम है।जब तक लोग महापुरुषों की बात मानते रहे,उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर शिक्षाओं पर अमल करते रहे,तब तक सब लोग सुखी सम्पन्न व निरोगी थे।कहा कि बरकत एक  ईश्वरीय देन है,खुदाई नियामत है।बरकत आने पर अभाव नहीं रहता।राष्ट्रीय उपदेशक ने कहा कि लोगों का चिंतन बदलने के लिए आध्यात्मिक व वैचारिक जागरण की महती आवश्यकता है। कहा कि महात्मा मानवता पर आए खतरे को टालने के लिए भरसक कोशिश करते हैं।वह सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कार्य करते हैं।प्रवक्ता ने कहा कि धर्म की स्थापना के लिए शक्तियां आती हैं।कहा कि रामराज्य कानून बनाने से नहीं अपितु धर्म प्रचार के द्वारा भावनाएं बदलकर शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त व चरित्रवान बनाने पर आएगा।इस अवसर पर वृहद भंडारा भी आयोजित किया गया।सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर जिला गुरुदेव संगत के जिलाध्यक्ष बब्बन वर्मा,डॉ. जेपी यादव,पीसी यादव,शिवमंगल कुशवाहा,शिवजी यादव,डॉ. दया शंकर प्रसाद,अनिल वर्मा,सतेंद्र गुप्ता,धनज्जय शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments