Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कंपोजिट विद्यालय का सोलर पैनल का प्लेट चुरा ले गये चोर


  

रेवती (बलिया ):शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय गंगा पांडेय के टोला में लगा सोलर पैनल का तीन बड़ा व एक छोटा चार प्लेट गुरूवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया । घटना की सूचना पुलिस को दे गई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है । 

विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष वर्मा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते दो वर्ष पूर्व नोएडा के सौजन्य से सोलर पैनल लगा था। इससे विद्यालय में   लाईट , पंखा , पेयजल की आपूर्ति तथा आर ओ चलता था। विद्यालय में इस समय 300 बच्चे अध्ययनरत है। सोलर पैनल का प्लेट चोरी होने से विद्यालय का पठन पाठन प्रभावित है। ग्राम प्रधान विनय शंकर पांडेय ने बताया कि पूरे जनपद में दूसरा व  ब्लाक में प्रथम का दर्जा मिलने से यह विद्यालय सभी सुविधाओं से पूर्ण है। प्रधान श्री पांडेय ने स्थानीय पुलिस से बच्चों के हित को देखते हुए उक्त चोरी गये सोलर पैनल के प्लेट को बरामद करने की मांग की है ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments