Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात कारण लगी आग,कई घर हुए बेघर , लाखों की संपति जलकर राख





 


चिलकहर- चिलकहर गांव के  बस्ती में अज्ञात कारोणो से शुक्रवार की रात 12 बजे कई रिहायशी झोपडीयों में आग लग गया जिससे गेहू ,कोठिला में रखा चावल सहित बकरी और मूर्गी भी जल गई,

शुक्रवार की रात 12बजे सभी लोग खाना खा कर सो रहे थे की अज्ञात कारण के वजह से अचानक आग लग गई जिससे देखते ही देखते आंग इतनी भयंकर थी की लोगों को कूछ समझ ही नहीं आ रहा था और पास में सभी अलग अलग 10 झोपडीयों में आग पकड़ ली ,कैसे भी कर के लोग अपना जान बचा कर अपने सो रहे बच्चों को लेकर भागे आग से लगभग लाखों रूपय का समान जल गया तो वही कपडा और गेहू चावल और सरसों सब कूछ जल कर खाक हो गया जिन लोगों के झोपडीयो में आग लगी है उनका नाम प्रदिप राम,संदीप राम, उमाशंकर राम,रामशिष राम,रामश्रय राम,मंजित राम ,धिरज राम,अंजनी राम , श्रीभगवान राम के झोपडीयों में आग लगी जिस आग में अलग अलग झोपडीयों में कूल 36 बकरियां और 60 मूर्गीया जल गई ,जिसमें रामशिष राम की 15बकरिया और 10मूर्गीया शिलाई मशिन ,आवाश बनाने के लिए 70000 सत्तर हजार रुपया और कपड़ा गहना अनाज सब जल कर राख हो गया साथ ही साथ और अन्य झोपडीयों में भी बकरी और मूर्गीया और कपड़ा अनाज गहना और पैसा जल कर राख हो गया इस मौके पर हल्के के लेखपाल अर्जून कूमार रावत ने जांच किया तो 36 बकरियां और 60 मूर्गीयों ,के जलने की पूष्टी की साथ ही साथ अन्य वस्तुओं कपड़ा पैसा समान जलने की भी पूष्टी किए इस मोके पर वर्तमान प्रधान दिनानाथ राम, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सूधिर सिंह,पूर्व प्रधान मनोज सैनी समरजीत सिंह, श्रीकांत,रामौतार ,भोला,आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट कृष्ण मोहन पांडेय

No comments