Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बगैर बिल के दवा खरीदी व बेची तो होगी कार्यवाही,नारकोटिक्स ड्रग बेचने पर होगी जेल


 


बलिया:बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर पान्डेय ने ग्रामीण अंचल की बाजारो में स्थित छोटी छोटी दुकानें खोलकर दवा बेचने वालों को सख्त निर्देश दिया कि दुकाने नही खुलनी चाहिए वहीं औचक निरीक्षण दो बाजारों मे किया। बछईपुर व इंदरपुर बाजार मे दवा की दुकानों की जांच कर बिल व दवाओ का मिलान कर सख्त निर्देश दिया। 

बछईपुर बाजार स्थित भारत मेडिकल,शारदा मेडिकल व दीपक मेडिकल पर गहन जांच करते हुये दवाओं की जांच की व बिल का मिलान किया तो इंदरपुर बाजार मे भी जांच किया।बछईपुर में कहा कि बिना बिल की दवा की खरीददारी व बिना बिल के मरीज को दवा कदापि न दें।साथ ही नारकोटिक्स ड्रग्स की दवायें व आक्सीटोसीन न बेचें।बेचते हुये पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।बछईपुर मे दीपक मेडिकल पर मिली अनियमितता पर कड़ी फटकार लगाते हुये चेतावनी भी दी।इधर नगरा गड़वार मार्ग पर ड्रग इंस्पेक्टर के निकलने पर अफरा तफरी मची रही।इंदरपुर बाजार मे दवा के दुकानदारों से कहा कि नियमों का पालन करें, कोई परेशानी नही होगी।अन्यथा कार्यवाही तय होगी।इस मौकै पर वरिष्ठ लिपिक रवि पान्डेय व औषधि विभाग के लोग रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments