Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती नगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराई , अघोषित कटौती से लोग परेशान


 

रेवती (बलिया ):रेवती नगर क्षेत्र में इस समय विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है । अघोषित कटौती से लोग परेशान परेशान है । 24 घंटे में बमुश्किल छः घंटे भी विद्युत आपूर्ति नियमित नही मिल रही है । 

बीते शनिवार को दोपहर 3 बजे से सप्लाई न रहने से रात 11  बजे तक आपूर्ति पूरी तरह ठप रही । 11 बजे बिजली के आने के बाद पुनं मौनी बाबा के स्थान के पास 11 हजार विद्युत तार टूटने से पूरी रात बिजली गायब रही । रविवार को सुबह छ बजे आई तो एक घंटा बाद पुनः कट गई। तेज पछुआ हवा के चलते रविवार को दिन भर विद्युत आपूर्ति ठप रही । 

हाल यह हो गई है कि भीषण गर्मी व उमश से लोगों का रात में घंटा दो घंटा सोना हराम हो गया है । लोगों के घरों में लगे सिन्टेक्स व समरसेबुल से पानी नही चढ़ पा रहा है । यह स्थिति इधर बीते सप्ताह से उत्पन्न हुई है । नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने सम्बन्धित विभाग को चेतावनी दी है की यदि यहां की आपूर्ति पहले की तरह सुनिश्चित नही की गई तो हम लोग पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेंगे ।


रिपोर्ट। पुनीत केशरी

No comments