Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक उमाशंकर सिंह ने की आग पीड़ितों की आर्थिक मदद


 


चिलकहर में गुरुवार की रात 12 बजे आग लग जाने से कई रिहायशी झोपड़ियां जल गई थी जिसमें लाखों रूपय का नूक्सान हूआ था  बकरियां मूर्गीया जल गई थी कपड़ा पैसा अनाज जल कर राख हो गया था जिसकी सूचना पाकर बिधान सभा रसड़ा के लोकप्रिय बिधायक उमाशंकर सिंह उन पिडीत परिवारो से मिले और अपनी ओर से आर्थिक सहायता राशि और सभी पीड़ित परिवारों को 25 किलो चावल 25 किलो आटा सरसों का तेल 5 किलो आलू नमक 5 मीटर त्रिपाल हल्दी और पीड़ित परिवारों को ₹10000 ₹10000 रुपए पर परिवार को सहायता राशि दीऐ विधायक ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार से जितनी भी जितनी भी क्षमता होगी हर संभव मदद दिलवाऊंगा प्रयास करूंगा कि जितने लोगों की झोपड़ियां जल गई हैं उनका आवास बने विपक्ष पर निशाना साधते हुए वर्तमान विधायक ने कहा कि लोगों की कहनी और कथनी में बहुत अंतर होता है मैं गरीबों की सेवा करने आया हूं और यही मेरी सेवा है मैं जो कुछ भी दे रहा हूं अपने घर से दे रहा हूं जिले में तो दो मंत्री हैं लेकिन अभी तक कोई भी पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश नहीं की इस मौके पर संतोष पांडे पुर प्रधान मनीष सिंह जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह राजू सिंह समरजीत सिंह तपन सिंह सचिंद्र सिंह अजय शर्मा प्रधान छोटन प्रधान सुधीर सिंह पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ राम  वर्तमान प्रधान चिलकहर अरविंद कुमार रमाकांत समरजीत सिंह आदि लोग मौजूद थे।


रिपोर्ट  कृष्ण मोहन पांडेय


No comments