Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राम नवमी के दिन ज्ञान भारती स्कूल सहदेश का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया







धर्मापुर-(बलिया)। ज्ञान भारती  स्कूल सहदेश के परिसर में रविवार को राम नवमी के दिन विद्यालय के वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान बाल कलाकारों द्वारा नाटक ,नित्य किया गया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि इस दिन राम का जन्म हुआ था। जिसको लेकर राम नवमी का पूजा मनाया जाता है। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रबंधक एडवोकेट नरेंद्र तिवारी  ने किया व कहा कि चैत्र शुक्ल नवमी को श्री रामनवमी कहते हैं । इस दिन जब पुष्य नक्षत्र पर, मध्यान्ह के समय, कर्क लग्न में सूर्यादि पांच ग्रह थे, तब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ । अनेक राम मंदिरों में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से लेकर नौ दिन तक यह उत्सव मनाया जाता है। रामायण के पारायण, कथा-कीर्तन तथा श्रीराम की मूर्ति का विविध शृंगार कर, यह उत्सव मनाया जाता है । नवमी के दिन दोपहर में श्रीराम जन्म का कीर्तन किया जाता है।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत उपाध्याय कहा कि नवमी के दिन ही विद्यालय के की जमीन आर०आर०प्रजापति ने विद्यालय लिए दान दिया था।इस अवसर पर बच्चों द्वारा श्रीराम नवमी के अवसर पर वांल नृत्य व नाटक किया गया। जिसको अभिभावकों ने खूब सराहा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ताराचंद, रीता तिवारी ,प्रीति तिवारी, सुमन रावत,राघवेन्द्र सिंह, , रामाकांत सिंह,मुराली ग्राम प्रधान सहित कार्यक्रम केअध्यक्षता हरिहर सिंह,  सचांलन आर.आर.प्रजापति सहित विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र तिवारी, ने सबका  आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर शिक्षक सहित अभिभावक मौजुद रहे।। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments