Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें किसकी स्मृति में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन




दुबहर क्षेत्र के नगवा गांव स्थित काली स्थान पर शनिवार को स्व० केदार चौधरी की स्मृति में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के गायक अरविंद सिंह अभियंता एवं बलिया के गायक स्वामीनाथ व्यास के बीच चैता गीत का मुकाबला हुआ। देर शाम तक श्रोताओं ने गीतों की सरिता में खूब गोता लगाया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी ने दोनों कलाकारों को माल्यार्पण कर कराया। दोनों कलाकारों ने अपनी गीत और संगीत के माध्यम से लोगों को खूब आनंदित किया। देर शाम तक गायकों ने अपनी चैता की विरह एवं सिंगार गीतों से समां बांधे रखा। इस दौरान आयोजक प्रभुनाथ यादव एवं संतोष यादव ने गायक अरविंद सिंह अभियंता, स्वामीनाथ व्यास, हरेराम पाठक व्यास,राकेश गिरी, गीतकार प्रभु विशनपुरी, बब्बन विद्यार्थी,वादक विष्णुदयाल पांडे, ओमप्रकाश पांडे, काशीनाथ ठाकुर सहित दर्जनों कलाकारों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान, शैलेश पाठक, नेपाल पांडे, हरेराम तिवारी, हरिशंकर पाठक, लालू पाठक, वीरेंद्र भारती, विनोद पाठक, नरोत्तम पाठक, बिहारी चौधरी, गिरधर पाठक, पप्पू पांडे, श्रीभगवान साहनी, डब्लू सिंह, श्रीभगवान पाठक आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments