Breaking News

Akhand Bharat

बोलेरो के धक्के से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल




चितबड़ागांव शनिवार के सायं 7 बजे स्थानीय सोसायटी के पास शराब पीकर तेज रफ्तार से बोलेरो चला रहे ड्राइवर ने गाँधीनगर निवासी जोखू राइन 52 वर्ष व महरेंव निवासी राम ईश्वर राजभर 54 वर्ष पुत्र शिवमुनी राजभर को गाड़ी की चपेट में लेकर लम्बी दूरी तक दोनों व्यक्तियों को घसीट दिया, भागते वक़्त पुलिस प्रशासन व स्थानीय जनता ने बोलेरो ड्राइवर को नगर पंचायत कार्यालय के पास पकड़कर गाड़ी कब्जे में ले ली। इस दरम्यान जोखू राइन गाँधीनगर की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई।

महरेंव निवासी राम ईश्वर गम्भीर रूप से घायल हैं, पहचान के लिए उनका फ़ोटो पोस्ट कर रहा हूँ।

जिला अस्पताल से लौटते वक़्त मन अत्यन्त व्यथित है।

ऊपरवाला जोखू मियां की रूह को जन्नत बख्शे व उनके परिवार को सहनशक्ति दे। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments