Breaking News

Akhand Bharat

विष्णु महायज्ञ का भव्य शोभायात्रा निकाला



 


हल्दी बलिया।क्षेत्र के बिगहीं गांव स्थित मठिया पर विष्णु महायज्ञ के लिए रविवार को भब्य कलशयात्रा निकाली गई।शोभायात्रा मठिया से श्री श्री 1008 रामउदार दास जी महाराज के देख- रेख में निकाली गई। इस दौरान श्रधालुओं ने देवी-देवताओं के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

 तीन तारिख को  मठिया पर देवी-देवताओं के मुर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा होना है।उसके लिए रविवार को  कलशयात्रा निकाला गया।जो पुरास, बसुधरपाह, पिन्डारी, पंडितपुरा,नीरुपुर, सीताकुंड होते हुए चैनछपरा गंगा नदी पर पहुंचा।इस दौरान सैकड़ों श्रधालुओं सिर पर कलश रखकर देवी-देवताओं का जयघोष करते जा रहे।साध्वी शैलकुमारी के द्वारा प्रतिदिन भजन कथा भी किया जायेगा।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments