Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिष्ठान एवं कोल्ड ड्रिंक के दुकान में चोरी


 

चितबड़ागांव, बलिया। बलिया बक्सर मोड़ पर एक मिठाई एवं कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान से गत 17 अप्रैल की रात में चोरों ने दुकान के पीछे से घुसकर मिठाई कोल्ड ड्रिंक एवं कुछ नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

नगर पंचायत के हाता मोहल्ला निवासी सनोज कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय परमात्मा चौहान का बलिया बक्सर मोड़ पर एक रिहायशी झोपड़ी में मिठाई एवं कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान है जो पुलिस पिकेट से महज 20 मीटर की दूरी पर है और जिसे चारों तरफ से बांस का चाचर बनाकर घेरा गया है। प्रतिदिन की तरह 17 अप्रैल रविवार को सनोज दुकान बंद करके रात्रि 8:00 बजे के लगभग घर चला गया और 18 अप्रैल सोमवार की सुबह उसके दुकान के पीछे से चोरी होने की सूचना मिली। सनोज कुमार ने थाने में लिखित तहरीर दी है कि उसके दुकान से मिठाई कोल्ड ड्रिंक्स इत्यादि के साथ नगदी भी चोर चुरा ले गए हैं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹20000 है। दुकान का चाचर तोड़कर चोर, चोरी के साथ साथ छक्क कर रसगुल्ले खाए, कुरकुरे खा कर कोल्ड ड्रिंक्स भी पिए हैं तत्पश्चात अन्य मिठाईयां एवं फ़्रीज से सारा कोल्ड ड्रिंक्स उठा ले गए हैं। 



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments