Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आस्था : कलश स्थापना के साथ सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ





रतसर (बलिया):स्थानीय कस्बा क्षेत्र के जनऊपुर गांव में स्थित मन कामेश्वर शिवमन्दिर परिसर में सोमवार को  श्री मद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया गया। आचार्य संजय उपाध्याय एवं मुनिशंकर जी की अगुवाई में कलश यात्रा में शामिल भक्तों के जयघोष और भक्ति कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। विधि विधान से पूजन के बाद कलशों की स्थापना के साथ ही श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया। कथा पीठ से व्यास पं० विनोद पाण्डेय ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत पुराण कथा की जानकारी देते हुए बताया कि इसके श्रवण मात्र से हमारे एक जन्म नही अपितु कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इस कलयुग में केवल भगवान का नाम जपने भर मात्र से सहज ही भक्ति की प्राप्ति हो जाती है। अंत में सामुहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ कथा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाण्डेय,नरेन्द्र पाण्डेय,बब्बन पाण्डेय, शिव प्रसाद,सुधाकर पाण्डेय,मोहन जी,हदयानन्द जी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments