Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पत्रकारों की रिहाई के लिए मनियर में कैंडल मार्च निकला गया


  

 मनियर /बलिया:पेपर लीक मामले में गिरफ्तार जिले के तीन पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता की रिहाई को लेकर पत्रकारों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। मनियर  क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार, सामाजिक संगठन सामाजिक चेतना समिति के लोग एवं समाजवादी पार्टी, भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्‍त पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले कैंडिल मार्च मंगलवार की शाम को निकाला। कैंडल मार्च चाँदूपाकड़ मनियर सिनेमा हाल से निकला जो मनियर परशुराम स्थान पर जाकर समाप्त हो गया। कैंडिल मार्च के  दौरान पत्रकारों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि निर्दोष पत्रकारों की रिहाई तक एवं जिला अधिकारी बलिया जब तक सस्पेंड नहीं होगा तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने व पेपर लीक प्रकरण की न्यायिक जांच कराने मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यह बागी बलिया की धरती है जो कभी अन्याय बर्दाश्त नहीं करती। बलिया से उठी चिंगारी पूरे भारतवर्ष में फैल चुकी है फिर भी यह सरकार दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है ?लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ जब सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा? पत्रकार जब सच लिखता है तो अपने गर्दन को बचाने के लिए जिला प्रशासन उन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर देता है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ,जिला पंचायत सदस्य कुंदन राजभर जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी परमात्मा गोंड़,सपा ब्लॉक अध्यक्ष रामाशंकर यादव ,अभिमन्यु राजभर, पत्रकार ,शिवजी उपाध्याय ,वीरेंद्र सिंह, जीतेंद्र उपाध्याय, राममिलन तिवारी, नरेंद्र पाठक, उपेंद्र तिवारी, जयराम तिवारी मुलायम सिंह यूथ विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव  मिन्टु सिह  दिनेश आदि लोग मौजूद रहे


रिपोर्ट  राम मिलन तिवारी

No comments