Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्मार्टफोन प्रदान कर सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति वचनबद्ध : रविन्द्र कुशवाह








रतसर (बलिया):किसान स्नातकोत्तर महा विद्यालय रकसा,रतसर के सभागार में मंगलवार को उत्तर-प्रदेश सरकार की मुफ्त लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बीए तृतीय वर्ष एवं बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के कुल 367 छात्र/ छात्राओं को  मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि बांसडीह विधायिक केतकी सिंह द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सांसद रविन्द्र कुशवाह ने कहा कि भारत की बेटियों को रोल माडल के रूप मे प्रतिमान केतकी सिंह जी है। स्मार्टफोन प्रदान कर सरकार राष्ट्र के भविष्य युवा छात्रों को सारी सुविधाएं देने हेतु वचनबद्ध है। विधायिक केतकी सिंह छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के युग में महिलाओं को अपनी पहचान बनाने की जरुरत है। कार्यक्रम के पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर किया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं संस्थापक  लल्लन सिंह एवं शिक्षक विकास सिंह ने मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं औचित्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा०अशोक कुमार सिंह तथा संचालन अनिल कुमार ने किया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments