Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कच्छप गति से चल रहे संपर्क मार्ग की मरम्मत से जनता की बढ़ी मुश्किलें


 

रेवती (बलिया ):नगर से विभिन्न ग्राम सभाओं को जाने वाली एक दर्जन संपर्क मार्गो की पहले से खस्ताहाल है ।   साधन न चलने से लोग रेवती की बजाय सीधे सहतवार ,  रानीगंज , बैरिया निकल जा रहे है । जिसका सीधा असर यहां के व्यवसाय पर पड़ रहा है । 

नगर से थाना, बडी बाजार , सब्जी मार्केट , बीज गोदाम के रास्ते टीएस बंधा के तटवर्ती ग्राम सभाओं जोड़ने वाला एक मात्र संपर्क मार्ग सिंगल है। आवागमन के दबाव के चलते दिन में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । ऐसे में दो पहिया वाहन चालक जाम से बचने के लिए अगल बगल की गलियों से आसानी से निकल जाते है।  लगन के भीड़ को बखूबी जानते हुए ठेकेदार द्वारा थाना के बगल से प्राइमरी स्कूल होकर सीधे बाजार में आने वाले गली के रास्ते को मरम्मत के नाम पर उजाड़ दिया गया है। काम कच्छप गति से चल रहा है । जिससे जनता व दो पहिया वाहन चालकों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है । कुछ ऐसी ही स्थिति बस स्टैंड से थाना आ रही मुख्य मार्ग के पटरी की है है। एक महिने से कार्य रुका है ।  मरम्मत का कार्य कब तक पूर्ण होगा कोई स्पष्ट बताने से कतरा रहा है । ऐसे में जाम की समस्या कोढ़ में लगे खाज की तरह और जटिल होती जा रही है ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments