Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में बंद के दौरान पत्रकारों के समर्थन में व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन


 

रेवती (बलिया ):लिक पेपर की खबर प्रकाशित करने वाले तीन पत्रकारो को जेल भेजने के विरोध में शनिवार के दिन रेवती बाजार के व्यापारियो ने प्रतिष्ठानो को बंद कर बड़ी बाजार शिवाला के समीप धरना दिया।

इस धरने में स्थानीय पत्रकारो के अलावे व्यवसायियों व विभिन्न  राजनैतिक दल के नेताओं ने भी शिरकत करते हुए कहा कि डीएम व एसपी ने अपनी गर्दन बचाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला कर सच को दबाने का कार्य किया है । बागी बलिया मुहतोड़ जवाब देगा।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह एक दिन की बंदी है । अगर दो तीन दिन भी दुकाने बंद करना पड़ा तो दुकानदार पीछे नही हटेंगे। भाकपा नेता लक्ष्मण पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारो को रिहा करते हुए डीएम एसपी को शासन बर्खास्त करे । एेसे अधिकारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अभिशाप है।धरना प्रदर्शन में स्थानीय पत्रकार राम प्रताप तिवारी , अनिल कुमार केशरी, शिवसागर पांडेय, महेश गोंड के अलावे व्यापार मंडल के  शान्तिल गुप्ता, सुनील केशरी , शिवजी केशरी , रमेश मणिक , राजेश केशरी गुड्डू, जैनुदीन,  मु.ईशा , शिवजी केशरी,शंकर पटवा  , दहारी यादव , राजेश केशरी, जोगेन्दर केशरी,  संतोष सिंह आदि शामिल रहे ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments