Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामाजिक सरोकार , परम्परा के निर्वहन तथा राजनीतिक इच्छा शक्ति से शक्तिशाली बनता है देश व समाज - वीरेन्द्र सिंह मस्त


 

रेवती (बलिया ):सामाजिक सरोकार , परम्परा के निर्वहन , राजनीतिक इच्छाशक्ति तथा जन सेवा के चलते देश व समाज शक्तिशाली बनता है । इस सरोकार को जीवन्त करने में बलिया जनपद आगे रहा है । उपरोक्त बातें जनपद के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कही । वे 

पी डी इन्टर कालेज गायघाट में पूर्व मंत्री स्व. बच्चा पाठक की पांचवी पुण्यतिथि व प्रतिमा अनावरण के अवसर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बत्तौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । कहा कि कोरोना काल में जब सारे रोजगार ठप हो गये थे तब कृषि का उत्पादन 47 % बढ गया । आज भारत दूसरे देशो को भी खाद्यान्न सप्लाई कर रहा है यह सब सामाजिक सरोकार की ही देन है । स्व. पाठक जी जमीन से  ऊपर उठकर प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान कायम किये । जनसेवा के चलते सात  बार विधायक व दो बार मंत्री रहे। मै उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का नमन करते हुए पाठक परिवार को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हू। 

विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष रहे राम गोविन्द चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. पाठक जी जाति , धर्म , क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर जनता के सुख दुख में शामिल रहते थे । उन्होंने सन 2017 के चुनाव में मेरा सहयोग कर मुझे विधायक बनाया था । उनका व्यक्तित्व , उनके कार्य सभी मेरे जेहन में विद्यमान है । मै जब तक जीवित हू । उनकी स्मृतियों को नमन करता रहूंगा। पाठक जी की स्मृति को कायम रखने के लिए मैं  समस्त पाठक परिवार के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हू। इसके पूर्व अतिथि द्वय ने पूर्व मंत्री की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया ।  सभा को बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल , पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र , पूर्व विधायक सनातन पांडेय , पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ शत्रुघ्न पांडेय , अशोक पाठक , टुन जी पाठक ,  विजय कुमार सिंह , राघवेद्र सिंह,  मदन पाण्डेय, प्रधान भारती पाठक , रागिनी पाठक , गुड्डू सिंह , शिवजी पाठक , रंजीत ओझा , अरविन्द उपाध्याय आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता सुग्रीव चौबे व संचालन मेजर धनंजय सिंह ने किया । अंत में आयोजक पुनीत पाठक व विद्यालय के प्रधानाचार्य के डी मिश्र ने समस्त आगंतुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments