Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पियक्कड़ों ने गुड़ गोबर किया,आई पुलिस -लौटी बारात



हल्दी बलिया। थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव में शुक्रवार की रात एक गुप्ता परिवार में   बारात आई।घरातियों ने बरातियों का खूब आवभगत के साथ स्वागत किया।लोग एक दूसरे के गले लगाया।लेकिन जय माल के दौरान बारात में आये कुछ शराबियों ने पूरा गुड़ गोबर कर दिया।और बारात लौट गई।घटना के बाद परिजन जहाँ दुखी व मायुस है वहीं ग्रामीण सकते में हैं।

 बासडीहरोड थाना क्षेत्र के तिवारी बरहटा निवासी मनीष गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता की बारात सज धज कर हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव आई। विवाह की रस्म शुरू होने के पूर्व बारात दरवाजे पर आकर लगी नाश्ते पानी हुई जय माल का कार्यक्रम शुरू हो गया इसी दौरान लड़के व लड़की   स्टेज पर बैठे थे तभी कुछ बरात में आए पियक्कड़ टाइप के लड़कों ने हो हल्ला मचाते हुए स्टेज पर उत्पात करना शुरू किया इसी दौरान लड़की ने लड़के से कहा कि कैसे यहां बराती आ गए हैं जो शरीर पर गिर रहे हैं एवं उत्पात कर रहे हैं मालूम होता है जैसे शराबी है। इस बात को सुन बराती धीरे से स्टेट से उतर गए लड़का भी उतर गया लड़की वाले इंतजार कर रहे थे कि अब विवाह की रस्म शुरू होगी लड़का अपने पिता एवं बारातियों को बिना बताए ही अपने साथियों के साथ बरात स्थल से भाग गया ।लड़का उत्तर प्रदेश सरकार के हंड्रेड डायल नंबर में महाराजगंज जनपद में कार्यरत है उसने तुरंत 112 नंबर को डायल कर बताया कि हमारे बाराती के साथ गांव वाले मारपीट कर रहे हैं यह बात सुन आधा दर्जन थानों की फोर्स  सीता कुंड गांव में आ गई हल्दी थाना अध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंच अपनी आंखों से देखें एवं उच्च अधिकारियों को बताया कि यहां कोई मारपीट नहीं हुई है नहीं कोई हत्या हुई है इस बात की सूचना कंट्रोल को मालूम होने के बाद स्थिति सामान्य हुई  किंतु बाराती बिना विवाह किए ही लड़के पक्ष के लोग भाग खड़े हुए आज सुबह  से ही मान मनोबल का कार्यक्रम दोनों पक्षों से चल रहा था  शाम 4बजे तक प्रयास किया गया कि लड़का थाने पर आकर बात करें एवं विवाह की आगे की तैयारी करें किंतु लड़के के पिता देखते रह गए लड़का अब तक नहीं आया इसके लिए लड़के और लड़की पक्ष से आधा आधा दर्जन ग्रामीण सुलह समझौता की कोशिश में लगे रहे किंतु समाचार भेजे  जाने तक थानाध्यक्ष हल्दी प्रयास में लगे हैं इसके लिए उन्होंने वर एवं कन्या पक्ष से आधा आधा दर्जन लोगों को बैठा कर  रखे  हैं ।

रिपोर्ट  एस के द्विवेदी

No comments