Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएचसी रिगवन मनियर 1 जून 2022 से चालू होने की प्रबल सम्भान


 

 मनियर बलिया। एक दशक के बाद स्थानीय जनता की मांग तथा जनप्रतिनिधीयो पर  बढते दबाव के  कारण  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन मनियर एक जून से चालू होने की सम्भावना  है जिससे क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। बतादे की 2007 मे उक्त सीएचसी का रूप रेखा तैयार हुई 2018 मे बनकर तैयार हुई तभी सीएचसी को चालु करने के लिए लगातार मागं होती रही । रविवार को बांँसडीह विधायिका केतकी सिंह, सीएमओ बलिया नीरज कुमार पांडेय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन मनियर पर पहुँची तथा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जहा पर स्थानिय जनता भी मौजुद रही ।विधायिका केतकी सिंह ने कहा कि यह सी एच सी काफी दिनों से बनकर तैयार था ।मैन पावर एवं संसाधन की कमी  के कारण यह चालू नहीं हो रहा था लेकिन सीमित संसाधन के बावजूद हॉस्पिटल को 1 जून 2022 से हर हाल मे चालू कराया जाएगा ।सीएमओ नीरज कुमार पांडेय ने भी 1 जून 2022 से हॉस्पिटल को चालू कराने का आश्वासन दिया। बताया गया की दिन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर सहाबुद्दीन यहां सेवा देंगे। डॉक्टर शहाबुद्दीन ने सीएमओ नीरज कुमार पांडेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन पर मैन पावर बढ़ाए जाने एवं आवश्यक सुख-सुविधाएं प्रदान करने का एक मांग पत्र सीएमओ को सौंपा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले से ही एक फार्मासिस्ट, एक लैबब्वाय एवं एक चौकीदार नियुक्त है ।

इस मौके पर सीएमओ नीरज मिश्रा ,जिला सर्विलांस अधिकारी अभिषेक मिश्रा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर सहाबुद्दीन, डॉक्टर संजय तिवारी, डॉक्टर अजय सिंह, अंजनी पांडेय, सुनील पाठक, विजय प्रताप, प्रधान सत्येंद्र पाठक, पूर्व प्रधान बिजलीपुर चंदन सिंह ,योगेंद्र सिंह ,युवा नेता गोपाल जी सिंह ,सतीश सिंह, उदय नारायण यादव, सभासद अंजनी कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments