Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आई पी एल के ड्रीम इलेवन गेम में 28 लाख रूपये जीतने पर गांव के लोगों में हर्ष




रेवती (बलिया ):आईपीएल क्रिकेट के ड्रीम इलेवन गेम में भाग लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव निवासी जयकिशोर साहनी के 28 लाख रूपया जीतने पर गांव में सर्वत्र हर्ष की लहर दौड़ गई । गांव निवासी गोविन्द साहनी द्वारा गुरूवार को दिन में उसकी माता सुनरी देवी को मिष्ठान खिला कर खुशी जाहिर की गई । इस अवसर पर मौजूद लोगों के बीच मिष्ठान वितरित किया गया । 

चेन्नई के डेमलर कंपनी में  कार्यरत जय किशोर साहनी ने बताया की बीते 14 जून को 28 लाख रूपया मिलने की घोषणा पर काफी प्रसन्नता हुई । जीएसटी काटकर मेरे खाते में 19 लाख , 35 हजार रूपये आ चूका है । बताया कि इस रूपये से मै अपने परिवार के साथ जरूरत मंदो को भी मदद करूगा ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments