Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अतिक्रमण हटाए अन्यथा होगी कार्रवाई-ई.ओ.


 

चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 पटेल नगर में स्थित ऐतिहासिक तेलिया पोखरे के चारों तरफ से हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने पुनः 28 लोगों को नोटिस जारी कर अवगत कराया है कि अतिक्रमण पत्र प्राप्त होने के 1 हफ्ते के अंदर अगर आपने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी इसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी।

गौरतलब है कि ऐतिहासिक तेलिया पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पोखरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह के नेतृत्व में लंबे समय तक धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन आश्वासन देकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। विगत 14 नवंबर 2020 को चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप पैमाइश तो हुई लेकिन कार्यवाही कोई नहीं हो पाई। इसी क्रम में 28 अप्रैल 2022 को 28 मकान मालिकों को एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी किया गया लेकिन मकान मालिकों के शिकायत पर पुनः12 मई 2022 को उप जिला अधिकारी के निर्देशानुसार टीम गठित कर पुनः पैमाइश हुई और 25 मई 2022 को ई ओ अनिल कुमार द्वारा 1 हफ्ते के अंदर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है साथ ही चेतावनी दी गई है की निर्धारित अवधि में अतिक्रमण न हटाने की दशा में प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी मकान मालिकों की होगी। दूसरी एवं अंतिम नोटिस पाकर सभी मकान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।


 रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments