Breaking News

Akhand Bharat

खोप में आग लगने से 30 कुंवटल भूसा जल कर नष्ट


 

रेवती (बलिया ): स्थानीय थाना क्षेत्र के भोजछपरा गांव में बुधवार की सायं भूसा के खोप में अज्ञात कारणों से लगी आग से खोप में रखा वीरेन्द्र यादव का 30 किंवटल भूसा जल कर नष्ट हो गया । सायं को अचानक आग की लपटें निकलती देख आस पास के लोगों ने पम्पिंग सेट चलाकर आग पर नियंत्रण पाया बावजूद खोप में रखा भूसा जल कर नष्ट हो गया । लोगों के प्रयास से बगल में  दूसरे खोप में रखा गेहूं बच गया ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments