Breaking News

Akhand Bharat

स्मार्ट फोन/टैबलेट पाकर मेधावियों के हौसलों को लगे पंख


 


रतसर (बलिया):क्षेत्र के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा, रतसर के सभागार में बुद्धवार को आर्किटेक्ट इं०निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा 60 छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन / टैबलेट का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन/टैबलेट पाकर मेधावियों के हौसलों में पंख लग गए हैं। स्मार्ट फोन/ टैबलेट पाने वाले छात्र- छात्राओं का कहना है कि उन्हें अब आनलाइन क्लास करने में आसानी होगी। महाविद्यालय के संस्थापक व प्रबन्धक लल्लन सिंह ने इन्जीनियर श्री निर्मल कुमार पाण्डेय को स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। निर्मल कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज आनलाइन शिक्षा का युग है। इस युग में प्रत्येक बच्चे के पास मोबाइल होना आवश्यक है, ताकि बच्चे घर बैठे भी पढ़ाई कर सकें । प्रदेश सरकार की इस योजना से बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा०अशोक कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments