Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाबू बालेश्वर लाल की मनी 35वीं पुण्यतिथि




गड़वार(बलिया):ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में सदर तहसील इकाई द्वारा इनकी कर्मस्थली गड़वार में स्थित एक निजी मैरिज हाल में शुक्रवार की शाम को मनाई गई।सर्वप्रथम उपस्थित पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने स्व.लाल के तैल चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने व संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया ।बतौर मुख्य अतिथि स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)ने कहा कि स्व.लाल पत्रकारिता जगत में एक अनुकरणीय व्यक्ति हैं।विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता जगत में बालेश्वर लाल का नाम सवर्ण अक्षरों में अंकित है।उनका मूल उद्देश्य ग्रामीण पत्रकारों को एक मंच पर लाने का था।जिसमें वो सफल रहे।प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले पत्रकारों की लड़ाई लड़ने का अभियान शुरू किया।इसके लिए उन्होंने सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए 8अगस्त सन 1982को इस संगठन की स्थापना की।उस समय विचारों के आदान प्रदान करने का कोई आधुनिक संसाधन नहीं था।ऐसे में उन्होंने पोस्टकार्ड व अंतर्देशीय पत्र के माध्यम से पत्रकारों को जोड़ने का कार्य किया था।

हनुमानगंज ब्लॉक के पूर्व प्रमुख वंश बहादुर सिंह,जिला रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष जमाल अख्तर,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया,कामरेड जनार्दन सिंह,शशिकांत ओझा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार सिंह आदि वक्ताओं ने स्व.लाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस मौके पर श्याम प्रकाश शर्मा, आनन्द प्रकाश सिंह,फिरोज अंसारी,अरविंद सिंह,अजय सोनी,ओमप्रकाश शर्मा,सुनील शर्मा,संतोष सिंह,लल्लन गुप्ता, अंजनी गुप्ता,सुजल गांधी ,रवि श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह,ब्रजेश दुबे,मुकेश चौहान सहित दर्जनों पत्रकार व गणमान्य  लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र व संचालन शमीम अंसारी भोला ने किया।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments