Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को किया गया जागरूक

 





मनियर /बलिया।शासन की मंशा के अनुसार गुरूवार को  हर आंगनबाडी़ केन्द्रो पर वीडियो कांफ्रेसिगं से पोषण पाठशाला का आयोजन करना था जिसके क्रम मे  शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक पाठशाला सरवार ककरघट्टी पर पोषण से संम्बन्धित सामानो को सजाकर पोषण  पाठशाला का आयोजन  बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा किया गया ।इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता तिवारी एवं रीता सिंह ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण प्रबन्धन एंव कुपोषण से बचने के उपायो के बारे मे जागरूक किया गया ।एवं पौष्टिक आहार, स्तनपान एवं अन्य जानकारियां उन्हें प्रदान की तथा मोबाइल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें 12:00 बजे से 2:00 बजे तक स्तनपान जागरूकता का लाइव दिखाया । पोषण पाठशाला का आयोजन करने का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना एवं पोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक करना था ।स्तनपान से बच्चों के होने वाले फायदे के विषय पर भी आंगनबाड़ी द्वय कार्यकत्रियों ने विस्तार से बारी बारी से चर्चा की। इस मौके पर गांव की महिलाएं सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ एवं बच्चे मौजूद रहे। आंगनबाड़ी संचालित होने वाले विद्यालय गुरुवार को खुले रहे।


रिपोर्ट  प्रदीप कुमार तिवारी

No comments