यूपीएससी में 383 वा रैंक हासिल करने पर परिवार सहित क्षेत्र में बटी मिठाइयां
रसड़ा विधानसभा में स्थित चिलकहर ब्लाक के अंतर्गत हजौली के सत्येंद्र सिंह व रागिनी सिंह के सुपुत्र किसल्य सिंह सिसोदिया ने यूपीएससी में 383 वां रैंक हासिल किया। यह शुभ समाचार जब हजौली की जनता के बीच पहुंची तो चारों तरफ खुशी का माहौल था। सभी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। सभी क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति हजौली के बनाती में उनके बाबा तेजबहादुर सिंह के दरवाजे पर उपस्थित होकर उनको बधाई दिया साथ में सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई देते मिले। पहली बार ऐसी खुशी इस क्षेत्र की जनता को मिली है। तेज बहादुर सिंह ने कहा कि परिश्रम करने से जरूर सफलता मिलती है।
रिपोर्ट कृष्ण मोहन पांडेय
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments