Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां अतिक्रमण किए हुए पर चला बुलडोजर









 चितबड़ागांव, बलिया। पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार 31 मई मंगलवार को 11:00 बजे एसडीएम सदर जुवैद अहमद, सीओ सदर जयबीर सिंह चौहान, ई ओ अनिल कुमार (चितबड़ागांव), जे ई अखिलेश कुमार (पी डब्लू डी) व चितबड़ागांव, नरही, फेंफना तीनों थाने के भारी पुलिस बल की उपस्थिति में नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत पीसीओ तिराहे से नगर पंचायत कार्यालय तक मुख्य सड़क के बीच से 50-50 फीट के अंदर स्थित पक्का निर्माण, गुमटियां, ठेला इत्यादि सभी को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

गौरतलब है कि रविवार को ही प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से घोषणा की गई थी कि मुख्य सड़क के मध्य से से 50 फ़ीट के के अंतर्गत हुए निर्माण, रखी गई गुमटियां इत्यादि हटा ले वरना उन्हें तोड़ दिया जाएगा और इसी क्रम में सोमवार को पीडब्ल्यूडी के जेई अखिलेश कुमार चितबड़ागांव अनिल कुमार व पुलिस बल की उपस्थिति में सड़क के मध्य से दोनों तरफ चिन्हित किया गया। 31 मई मंगलवार को 11:00 बजे अधिकारियों, पुलिस बल व जेसीबी के देखते ही टीन शेड और गुमटी वाले अपना- अपना अतिक्रमण हटाने में लग गए। पीसीओ तिराहे के पास चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी ने अपने निर्माण को बचाने के लिए समय का प्रस्ताव रखा लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी और निर्माण को धराशाई कर दिया गया। 



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments