Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने तीन लोगों के टीन शेड मकान को किया जमींदोज़



रेवती (बलिया ):स्थानीय विकास खण्ड के विशुनपुरा ग्राम सभा के कुंवा पीपर में मंगलवार के दिन सिविल कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने तीन लोगो के टीनशेड मकान को जमींदोज करा दिया।

बताया जाता है कि गांव के ही जनार्दन सिंह के गाटा सं. 289 रकबा 8डी. के पश्चिमी सिरे पर बलिराम राजभर, सुभाष राजभर एवं देवेंद्र राजभर ने पहले ईट का दिवार खड़ा किया। बाद टीनशेड लगा कर अवैध कब्जा कर लिए थे। इस संबंध में भू - स्वामी ने सिविल कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। कोर्ट से आदेश पारित होने के बाद सिविल कोर्ट के अमीन चित्रांषु कुमार की उपस्थित में एसएचओ रामायण सिंह ने जेसीबी से अवैध कब्जेदारो के मकान को ध्वस्त कर बेदखल कराया। मौके पर एसआई सूरज सिंह, प्रधान अर्जुन चौहान के अलावे थाने की पुलिस,महिला कांस्टेबल व पीएसी के जवान मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments