Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां पूर्व विधायक ने किया सुविधा से लैस पंचायत भवन का उद्घाटन






मनियर /बलिया ।विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम के प्रधान अशोक पाठक ने अपने प्रधानी का कार्यकाल  एक वर्ष पूरा होने के उपरान्त  बुधवार को सभी सुविधाओं शीशी टीवी कैमरा , रंगीन टीवी  से लैस नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक व विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्राम पंचायत में एक वर्ष के कार्यकाल मे ग्राम पंचायत सचिवालय सहित 15 कार्य कराये जाने की  उपलब्धियों पर ग्राम प्रधान की सराहना की।

खण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार यादव ने कहा कि यह पंचायत भवन ग्राम पंचायत की जनता की हर सुविधा उपलब्ध कराएगी। पंचायत भवन में सरकार की योजनाओं से जुड़ी प्रत्येक सुविधा पंचायत भवन से उपलब्ध होगी। पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायत की गरीब, शोषित जनता को अपना कार्य कराने के लिए  इधर उधर न भटकना पडे़  सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाया जाय। इसी उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का नींव रखा गया है। जहां पर प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य दिवस पर उपस्थित रहते हुए जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। अब गांव की जनता को तहसील ब्लाक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ग्राम प्रधान अशोक पाठक ने आए हुए मुख्य अतिथियों सहित ग्राम पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, श्री निवास मिश्रा, एडीओ पंचायत वकील यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी शशांक राय, चेयरमैन भीम गुप्ता, प्रधान संगठन ब्लांक अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार उर्फ लड्डू पाठक, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया सिंह, बृजेश पांडेय, बीडीसी सत्यनारायण पटेल, प्रधान प्रतिनिधि संजय राजभर, राजू सिंह, उपेन्द्र पटेल, अखिलेश पांडेय मुन्ना उपाध्याय आदि रहे।



रिपोर्ट  प्रदीप कुमार तिवारी

No comments