Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनरेटर के तार के स्पर्शाघात से मजदूर की मौत


 रेवती (बलिया ):स्थानीय थाना अंतर्गत गोपालनगर टाडी में बाढ़ विभाग द्वारा कराये जा रहे प्रोजेक्ट के कार्य के दौरान जेनरेटर के तार के स्पर्शाघात से जगदीशपुर बाबा के डेरा गांव, थाना सहतवार निवासी मजदूर राजेश राजभर (35) पुत्र शिवशंकर राजभर की  शनिवार को दिन में 11 बजे मौत हो गई । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया । 

बताया जाता है कि गोपालनगर टाडी गांव में सरयू से गांव को बचाने के लिए बाढ़ विभाग द्वारा  प्रोजेक्ट का कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार लल्लू सिंह के नेतृत्व में मजदूर जीयो बैग की सिलाई का कार्य में लगे थे । इसी दौरान बोरी की सिलाई करते समय  जेनरेटर (डीजी) के तार में करंट आने से राजेश गंभीर रूप से  घायल हो गया । आनन फानन में  मजदूर उसे सीएचसी सोनबरसा लाये । जहां डाॅ. द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृतक के छोटे भाई किसन राजभर की तहरीर ( सूचना) पर एस आई अनिल चौरसिया ने शव को कब्जे में ले लिया । मृतक की तीन लड़किया व दो लड़को सहित कुल पांच बच्चे है । घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । पत्नी कंचन देवी के विलाप से आस पास के लोगों की आंखे भी नम हो जा रही थी ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments