Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आधी अधूरी सड़क बनने से जनता की बढ़ी मुश्किलें



रेवती (बलिया ): रेवती नगर के बीच गोदाम से दत्तहां होकर टीएस बंधा जाने वाली दियरांचल की लाईफ लाईन कही जाने वाली संपर्क मार्ग के आधा अधूरा बनने से इस मार्ग से आने आने वाले एक दर्जन से गांवो के ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । सन 2015 में सड़क की मरम्मत हुई थी। इसके बाद इसकी उपेक्षा के चलते यह मार्ग अत्यन्त जर्जर अवस्था में हो गया । 2022 के विधान सभा चुनाव के बाद लाखों की लागत से 5 की मी लंबे सड़क की मरम्मत का काम हुआ । किन्तु नगर के बाड़ीगढ स्थित पुलिया से छपरा सारिव गांव के डाॅ. उधो के घर तक मात्र 3 कि मी सड़क मरम्मत का काम हुआ । इसके बाद मरम्मत का काम बीच में बंद हो गया । डाॅ. ऊधो के घर से आगे बंधा तक तथा नगर के बीच गोदाम से बाड़ीगढ पुलिया तक शुरूआत तथा अंत में लगभग दो कि मी मरम्मत का कार्य अधूरा पड़ा है । इस मार्ग से एक दर्जन से अधिक गांवों की ग्रामीण जनता सहित विद्यालय कोचिंग के लिए आने जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । दत्तहा ग्राम सभा के प्रधान राकेश यादव ने बताया कि की इस अधूरे बने संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए पी डब्ल्यू डी विभाग के एक्सीऐन को सूचना दिये जाने के बावजूद यह अधूरा पड़ा हुआ है ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments