Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिशन शक्ति 4.0 के तहत सीएचसी रतसर में लिंगानुपात पर जागरूकता के लिए गुड्डा गुड्डी बोर्ड की हुई स्थापना


 



रतसर (बलिया):महिला कल्याण विभाग ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत 100 दिवसीय विशेष कार्य योजना तैयार की है इसके तहत अप्रैल से जून माह तक पूरे प्रदेश में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की गई। इस अवसर पर रतसर कला की निवर्तमान ग्राम प्रधान सुश्री स्मृति सिंह ने बताया कि कैम्प के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलम योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,लिंगानुपात पर जागरुकता के लिए समस्त ग्राम सभाओं में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति 4.0 में जन- जन पहुंच कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह,निकिता सिंह,वन स्टाप सेन्टर से नीलम शुक्ला,रीता यादव,एएनएम आशा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments