Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


 



हल्दी:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडेय ने रविवार को सोनवानी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल कि साफ सफाई स्टोर रूम मे दवाइयों के रख रखाव, लेबर रूम, वार्ड, गर्मी में विशेष रूप से मरीजों के पीने का पानी कि व्यवस्था का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद चीफ फार्मासिस्ट पी एन पांडेय ने दवाओं तथा मरीजों के बारे में जानकारी दी। चिकित्सकों के बावत पूछने पर बताया कि अधीक्षक डॉ मुकर्रम मेला ड्यूटी गंगापुर में हैं तथा दूसरे छुट्टी पर हैं। सी एम ओ श्री पांडेय ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जितने भी बेकार पड़ा समान है उसे रिपेयर करा लो बेवजह गंदगी न रहे। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान मौजूद स्टाफ नर्स रीता पांडेय को निर्देश दिया कि दवा,गर्भवती महिलओं के बच्चों को प्रसव के बाद तत्काल बी सी जी का टीका लगाओ। इस दौरान सी एम ओ पूरी तरह से निरीक्षण के दौरान संतुष्ट दिखे। मौके पर उपस्थित फार्मासिस्ट रमेश मिश्र, वार्ड ब्वाय भानू सिंह, ए एन एम उर्मिला भारती सहित डॉ साकेत बिहारी रहे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments