Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपीएससी परीक्षा में43वे रैंक लाकर सुभम ने अपने पैतृक गांव जाकर अपने ग्राम देवता जोगी बाबा के स्थान पर टेका माथा


 


बलिया  यूपीएससी परीक्षा में 43 वे रैंक हासिल करने वाले शुभम शुक्ल के प्रथम आगमन पर उनके पैतृक गांव पांडेयपुर जनारी में परिवार सहित क्षेत्रवासियों ने गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया । स्वागत समारोह के उपरांत सर्वप्रथम शुभम शुक्ल ने परिवार व अपने ग्राम सभा वासियों के साथ अपने गांव के ग्रामदेवता श्री भोरा नाथ योगी बाबा के स्थान पर जाकर  अर्चना, पूजन किया उसके बाद सुभम के चाचा और पूर्व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल कहा की हम लोगों के पूर्वजों के पुण्य प्रताप और प्रभु की कृपा से ये सब मिला।इस मौके पर राजेंद्र नाथ शुक्ल,हरिहर शुक्ल ,अरविंद शुक्ल,सतेंद्र शुक्ल,उदयभानु शुक्ल,कृष्ण मोहन शुक्ल,छोटू,गोपी,अमित दुबे ,रविकांत पांडेय छोटक,मनोज सिंह राजू,पंकज मिश्रा,और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments