Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न टेंडर न कार्य - ठिकेदार ने खोद डालीं सड़क,पुलिया बनाने के लिए खोदी गई है सड़क।



चितबड़ागांव, बलिया।अधिशासी अधिकारी को पता नहीं लाखों की लागत वाली पुलिया का निर्माण आरंभ कर दिया गया था।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्टेट बैंक गुदरी बाजार होतें नगवा, बढवलिया बीबीपुर अख्तियारपुर नसीरपुर आदि गांवों को जोड़ने वाली सड़क को नगर के "देई माई स्थान" के पास हरिजन बस्ती का पानी निकालने के लिए खोद दिया गया है। पुलिया बनाते समय भाजपा महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष व मनोनीत सभासद शशिकला तिवारी द्वारा घटिया सामग्री से कार्य कराएं जाने का आरोप लगाते हुए रोक दिया गया था जिसको लेकर शशि कला तिवारी एवं चेयरमैन में नोकझोंक भी हो गई थी। 20मई को नगर के पुर्व चेयरमैन प्रत्याशी राजू उर्फ डब्बू द्वारा जिलाधिकारी को पत्र द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त पुलिया का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा है और इसकी जांच कराई जाय।

पहली जून को जब पुनः राजू सिंह के नेतृत्व में कुछ लोगों द्वारा अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार से पुलिया का निर्माण मानक के अनुरूप तत्काल कराएं जाने की मांग की गई तो पता चला कि वगैर एस्टीमेट व टेंडर की प्रक्रिया के बिना ही ठीकेदार द्वारा सड़क खोद दिया गया है। अधिशासी अधिकारी से इस सम्बन्ध में पुछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उस पुलिया निर्माण सम्बन्धित कोई टेंडर मेरे संज्ञान में नहीं है और न मेरे द्वारा कार्य आदेश दिया गया है। हो सकता है कि पहले का टेंडर हुआ हो। अगर बगैर टेंडर कार्य आरंभ किया गया है तो खुदाई कराने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।


 रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments